SSC CGL 2019: एसएससी सीजीएल में आवेदन
SSC CGL 2019 Last date to apply: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2019 में आवेदन करने के लिए 25 नवंबर आखिरी तारीख है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू हो गई थी। कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा Tier 1 परीक्षा ऑनलाइन 2 मार्च से 11 मार्च तक आयोजित की जाएगी। वहीं एसएससी CGL 2019 Tier 2 और Tier III 22 से 25 तक आयोजित की जाएगी।
केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में रिक्त पदों को भरने के लिए यह भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती है। वहीं जिन उम्मीदवारों ने आवेदन कर दिया है वो 27-11-2019 को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं। इसके अलावा इसी तारीख तक ऑफलाइन चालान जेनरेट किए जा सकते हैं। चालान पेमेंट करने की आखिरी तारीख 29-11-2019 है।
आपको बता दें कि एसएससी सीजीएल टियर-1 एग्जाम में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएगे. एक प्रश्न 2 नंबर का होगा, किसी भी प्रश्न का गलत जवाब देनें पर 0.5 अंक काट लिया जाएगा। एसएससी सीजीएल टियर-1 की परीक्षा दिल्ली, मुंबई, इलाहाबाद और बनारस सहित कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन के लिए 100 रुपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा।