सफलता का राज सरकार के पास




















  •  



  • (सफलता की कहानी)







































  • आज की स्थिति में तेल विपणन कंपनियों ने मध्यप्रदेश में इस उद्देश्य से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों के खाते में 508 करोड़ रुपए की राशि जमा कराई है। इसमें से इंडियन ऑयल ने 34.67 लाख गैस सिलिंडर रिफिल के लिए 243 करोड़ रुपए की राशि खातों में ट्रांसफर की गई है।


     


    राज्य में आज की स्थिति में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों द्वारा 19 लाख 82 हजार सिलिंडर रिफिल के लिए बुकिंग कराई गई हैं जिसमें से 18 लाख 24 हजार की डिलीवरी कर दी गई है।


    ऐसे हालात में जब देश में कोविड-19 महामारी के कारण लॉकडाउन की स्थिति है, इंडियन ऑयल और अन्य तेल विपणन कंपनियों द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को राहत पहुंचाने के लिए यह योजना क्रियान्वित की जा रही है।


    इस योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को 14.2 किलोग्राम के तीन एलपीजी सिलिंडर या 5 किलोग्राम के आठ रिफिल सिलिंडर अप्रैल से जून माह के दौरान निशुल्क प्रदान किए जा रहे हैं। योजना 14.2 किलोग्राम के साथ ही 5 किलोग्राम सिलिंडर के उपयोगकर्ता के लिए उपलब्ध है। हितग्राही 14.2 किलोग्राम का 1 या 5 किलोग्राम के 3 सिलिंडर 1 महीने में अग्रिम बुक करा सकते हैं। मोबाइल फोन के द्वारा सिलिंडर रिफिल के लिए बुकिंग की जा सकती है। अगर किसी के पास मोबाइल नंबर नहीं है तो वह वितरक के पास निर्धारित फॉर्म को भर कर भी सिलिंडर प्राप्त है कर सकता है।


    इंडियन ऑयल द्वारा मौजूद लॉकडाउन की स्थिति में भी घरों पर इंडेन एलपीजी सिलिंडर की डिलीवरी कई तरह की समस्याओं के बावजूद भी निरंतर की जा रही है। इंडेन गैस के डिलीवरी बॉय तमाम समस्याओं और जोखिम के बाद भी घर-घर रिफिल सिलिंडर उपलब्ध करा रहे हैं। इंडेन एलपीजी सिलिंडर की आर एस पी की राशि इंडियन ऑयल द्वारा सीधे हितग्राही के खाते में जमा कराई जा रही है। हितग्राही सिलिंडर डिलीवरी प्राप्त करते समय डिलीवरी कर रहे व्यक्ति को इस राशि का भुगतान कर देते हैं।


    मेरी इंडेन रसोई गैस सिलिंडर की बुकिंग के बाद उसकी राशि इंडियन ऑयल द्वारा सीधे मेरे बैंक खाते में जमा करा दी गई। आज इंडेन के डिलीवरी बॉय ने रिफिल सिलिंडर मेरे घर पर भी पहुंचा दिया। मैं इंडियन ऑयल को और हमारे प्रधानमंत्री जी को इस योजना के लिए बहुत धन्यवाद देती हूं। यह कहना है श्रीमती सुनैना बाई का जो मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की एक हितग्राही हैं। अलीराजपुर जिले की श्रीमती सविता दशरथ कर्जन, शहडोल जिले की श्रीमती ज्ञानवती वर्मा और अशोकनगर में रहने वाली श्रीमती कांताबाई बंजारा के भी उद्गार कुछ इसी तरह के हैं। वे भी प्रधानमंत्री और इंडियन ऑयल की योजना की भूरिभूरि प्रशंसा कर रही हैं। देश भर  के अन्य हितग्राहियों के साथ प्रदेश के हितग्राही भी इस योजना की तारीफ करते हुए नहीं थकते।


    इंडियन ऑयल, पश्मिच क्षेत्र के महाप्रबंधक (सीसी), सुश्री अंजली भावे के अनुसार  मध्यप्रदेश में एलपीजी के 114.63 लाख उपभोक्ता हैं जिनमें से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों की संख्या 71.54 लाख है। मध्यप्रदेश में प्रतिदिन तेल विपणन कंपनियां दो 2.93 लाख एलपीजी सिलेंडरों का वितरण प्रतिदिन कर रही हैं। इसमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों के लिए 1.41 लाख निशुल्क सिलिंडर शामिल हैं।


     विनोद जगवानी



    --