सफलता की कहानी


बड़वानी जिला मुख्यालय से कोई 40 किलोमीटर दूर ठेठ आदिवासी अंचल के ग्राम बोकराटा के श्रीमती गुलाबो बाई जेना, पालसिंह, दिनेश सिंह,  फूलसिंह, शांतिलाल आदि के चेहरे पर लाकडाऊन के बावजूद सुकून दिखाए दे रहा है। यदि उन्हें मजदूरी भी नहीं मिली तो भी भोजन की चिंता  नहीं है। उक्त सभी के साथ बोकराटा स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में पंजीकृत 903 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत  राशनकार्ड में दर्ज सदस्यों के संख्या के अनुसार प्रति सदस्य दस– दस किलो चावल निशुल्क दिया जा रहा है। इसके अलावा 6 हितग्राहियों को भी परिवार में सदस्यों की संख्या के अनुसार प्रति सदस्य चार किलोग्राम गेंहू और एक किलोग्राम चावल निशुल्क दिया गया है जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। हितग्राही पालासिंह ने बताया कि मेरे राशनकार्ड में दो सदस्य दर्ज हैं।  सरकार ने दो माह का 20 किलोग्राम चावल निशुल्क दे दिया है। लाकडाऊन के समय यह मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ी सहायता है।