श्रमिक स्पेशल ट्रेन से छतरपुर पहुंचे 1390

 












 


स्पेशल ट्रेन से छतरपुर पहुंचे1390 मजदूर, चेहेर पर दिख





 












  • श्रमिक स्पेशल ट्रेन से छतरपुर पहुंचे 1390 मजदूरचेहेर पर दिखी घरपहुंचने की खुशी


     


    लॉकडाउन में हरियाणा में फंसे छतरपुर एवं प्रदेश के अन्य जिलों के कुल 1390 मजदूरों को लेकर भिवानी से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज सुबह 6:25 बजे छतरपुर रेलवे स्टेशन पहुंची।


     


    जिला प्रशासन ने सभी मजदूरों की स्वास्थ्य जांच कराईउन्हें फूड पैकेट दिए गए और फिर उन सभी को उनके घरों के लिए रवाना किया गया। सभी मज़दूरों ने भारत सरकार और मध्य प्रदेश शासन के प्रति आभार प्रकट किया। आज छतरपुर के 691दमोह के 195पन्ना के 68सागर के 67टीकमगढ़ के 244सतना के 8भिंड के 31मुरैना के 28 एवं अन्य जिलों के मजदूर स्पेशल ट्रेन से आए हैं।